Explaining the police during the farmers' protest yesterday, SDM Ayush Sinha had said that it is very simple and clear. Whoever is from somewhere, will not go ahead of him. If he goes, break his head with a stick. No instruction or direction needed, just kicks and shoots. We will not allow any security breach to happen. We have enough force. And now know everything about the same Ayush Sinha.
कल किसानों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस को समझाते हुए SDM आयुष सिन्हा ने कहा था कि ये बहुत सिंपल और स्पष्ट है. कोई कहीं से हो, उसके आगे नहीं जाएगा. अगर जाता है तो लाठी से उसका सिर फोड़ देना. कोई निर्देश या डायरेक्शन की जरूरत नहीं है, उठा-उठा कर मारना. हमें किसी भी तरह से सिक्योरिटी ब्रीच नहीं होने देंगे. हमारे पास पर्याप्त फोर्स है. वंही अब जानिए उन्हीं आयुष सिन्हा के बारे में सबकुछ.
#Haryana #Karnal #SDMAyushSinha